Advertisement

VIDEO: धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट को टक्कर देता है ऋषभ पंत का ये शॉट, थाला की यादें हुई ताजा

India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला गरजा है। पंत ने एम एस धोनी की याद दिला दी।

Advertisement
Cricket Image for Rishabh Pant Helicopter Shot During India Vs England 3rd Odi
Cricket Image for Rishabh Pant Helicopter Shot During India Vs England 3rd Odi (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 28, 2021 • 05:36 PM

India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला गरजा है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया थोड़े मुश्किलों में नजर आई लेकिन ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के बीच हुई साझेदारी ने टीम इंडिया को कुछ हद तक मुसीबत  से निकालने का काम किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 28, 2021 • 05:36 PM

ऋषभ पंत शानदार लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने कुछ शानदार शॉट लगाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित किया। ऋषभ पंत ने 23 वें ओवर की पहली गेंद पर स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की याद दिला दी। पंत ने क्रीज की गहराई में जाकर हेलीकॉप्टर शॉट खेला।

Trending

वहीं अगर मैच की बात करें तो पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 103 रनों की साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने एक के बाद एक विकेट खोए और मैच पर से अपनी पकड़ खो दी। टीम इंडिया 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 48.2 ओवर में 329 रन पर ऑल आउट हो गई। ऋषभ पंत ने 62 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए थे।

इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। कुलदीप यादव की जगह विराट कोहली ने टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम में टॉम कुर्रन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement