Advertisement

VIDEO: ऋषभ पंत ने टिम साउदी को मारा गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने तेज़ अर्द्धशतक लगाकर भारतीय टीम के कमबैक की गाथा लिखी। इस दौरान उन्होंने एक गगनचुंबी छक्का भी लगाया।

Advertisement
VIDEO: ऋषभ पंत ने टिम साउदी को मारा गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद
VIDEO: ऋषभ पंत ने टिम साउदी को मारा गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 19, 2024 • 12:34 PM

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चमत्कारिक वापसी की है। मेज़मान टीम पहली पारी में 46 रनों पर ऑलआउट होकर मैच में बहुत पिछड़ गई थी। कीवी टीम ने 356 रनों की बड़ी बढ़त भी हासिल कर ली थी लेकिन घरेलू टीम ने मैच में बल्लेबाजों के दम पर शानदार वापसी की और अब वो यहां से मैच जीतने के बारे में भी सोच सकते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 19, 2024 • 12:34 PM

भारत के लिए दूसरी पारी में लगभग सभी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई और अब सरफराज खान के शतक और ऋषभ पंत के अर्द्धशतक ने भारत को इस मैच में पूरी तरह से वापसा ला खड़ा किया है। भले ही कोहली तीसरे दिन आखिरी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन सरफराज खान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने चौथे दिन शानदार शतक जड़ा और अब मध्यक्रम में ऋषभ पंत भी उनके साथ हैं।

Trending

एकतरफ सरफराज कीवी गेंदबाजों के खिलाफ संभलकर खेल रहे थे तो वहीं, ऋषभ आक्रामक अंदाज़ में खेलते दिखे।। इसी बीच उन्होंने 61वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम साउथी को एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। ये ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई एक फुल बॉल थी और पंत ने क्रीज़ में खड़े-खड़े गेंद पर चढ़कर उसे लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत पर मार दिया। पंत के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि ऋषभ पंत दूसरे दिन घुटने में लगी चोट के कारण तीसरे दिन के खेल में हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि, बल्लेबाजी करते समय वो क्रीज पर फिट नजर आए। साउदी के खिलाफ इस छक्के से पता चल रहा था कि बल्लेबाज ने अपनी लय हासिल कर ली है और घुटने की चोट उसे ज्यादा परेशान नहीं कर रही है।

Advertisement

Advertisement