भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पंत ने 118 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली। पंत के करियर का यह तीसरा शतक है और वह चार बार 90 से 99 रन के स्कोर के बीच में आउट हो चुके हैं। बता दें कि पंत ने अपनी पारी में पहले 50 रन बनाने के लिए 82 गेंद खेली थी, लेकिन इसके बाद 51 रन उन्हंने 38 गेंदों में ही ठोक डाले।
गंभीर-रोहित की बराबरी की
पंत ने 84वें ओवर में जो रूट की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार छक्के से शतक पूरा करने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा अपना पहला टेस्ट शतक भी छक्का जड़कर पूरा किया था। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने भी 2-2 बार यह कारनामा किया है।
पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 6 बार भारत के लिए छक्का जड़कर शतक पूरा किया था।
Most centuries completed with a six in Test cricket for India:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 5, 2021
6 - Sachin Tendulkar
2 - Gautam Gambhir / Rohit Sharma / RISHABH PANT#INDvENG