IND vs ENG: ऋषभ पंत के बल्ले से 24 गेंदों में निकले 104 रन, 120 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पंत ने 111 गेंदों में 20 चौकों और 4
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पंत ने 111 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 146 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 104 रन सिर्फ चौकों और छक्कों (24 गेंद) से जड़े।
120 साल में पहली बार हुआ ऐसा
Trending
पंत ने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जो एजबेस्टन के मैदान पर जड़ा गया सबसे तेज टेस्ट शतक है। इस ग्राउंड में साल 1902 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। 120 साल के इतिहास में यहां किसी खिलाड़ी ने 100 से कम गेंदों में टेस्ट शतक जड़ा है।
तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में पंत दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 93 गेंदों में शतक बनाया था।
सबसे तेज 2000 टेस्ट रन
बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबज सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी पंत ने अपने नाम कर लिया हैं। उन्होंने सिर्फ 52 पारियों में यह कारनामा किया हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने इसके लिए 60 पारियां खेली थी।
दूसरी सबसे बड़ी पारी
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने एजबेस्टन में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर 152 रन बनाए थे।