इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ऋषभ पंत की धुआंधार बल्लेबाज़ी के चलते भारतीय टीम 336 के पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। पंत ने 40 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली और इस दौरान इस युवा बल्लेबाज़ के बल्ले से 7 लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले।
हालांकि, इस दौरान पंत के बल्ले से दो छक्के ऐसे निकले जिन्हें देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए। पंत ने अपनी पारी के दौरान दो छ्क्के सिर्फ एक हाथ की ताकत के साथ लगाए और अगर आप उन छक्कों को देखेंगे तो इस युवा खिलाड़ी की ताकत देखकर हैरान रह जाएंगे।
जब सैम कर्रन 46वें ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए आए तो उनकी हाफ वॉली गेंद को पंत ने सिर्फ एक-हाथ के साथ लंबे छक्के के लिए भेज दिया। इसके बाद बारी थी सैम कर्रन के भाई टॉम कर्रन की जिनके ओवर में पंत ने एक बार फिर सिर्फ एक हाथ से छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया।
https://t.co/YfuuCKJRF5
— Shubham (@Shubham91216059) March 26, 2021
rishabh pant sixes
https://t.co/qE1mY3WoTv
— Shubham (@Shubham91216059) March 26, 2021
Rishabh pant one hand six