India Playing XI For 3rd ODI Against England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है ऐसे में वो आखिरी वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में काफी सारे बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं।
केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका
भारतीय विकेटकीपर बैटर केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में प्रभावित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 12 रन जोड़े हैं। इसके अलावा पिछली पांच ODI इनिंग में राहुल के बैट से 21, 31, 00, 02, और 10 रनों की इनिंग आई है। ऐसे में हो सकता है कि अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को शामिल किया जाए। मैनेजमेंट ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गेम टाइम भी देना चाहेंगे, ऐसे में तीसरे वनडे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के काफी ज्यादा चांस बनते नज़र आ रहे हैं।