Advertisement

इंग्लैंड पहुंचते ही लगा टीम इंडिया को झटका, ऋषभ पंत हुए प्रैक्टिस सेशन में चोटिल

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं।

Advertisement
इंग्लैंड पहुंचते ही लगा टीम इंडिया को झटका, ऋषभ पंत हुए प्रैक्टिस सेशन में चोटिल
इंग्लैंड पहुंचते ही लगा टीम इंडिया को झटका, ऋषभ पंत हुए प्रैक्टिस सेशन में चोटिल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 09, 2025 • 11:50 AM

इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को कथित तौर पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान उंगली में चोट लग गई है, जिसके कारण उन्हें रविवार को अपना प्रै्क्टिस सेशन बीच में ही छोड़ना पड़ा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 09, 2025 • 11:50 AM

रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब टीम बेकेनहैम में प्रैक्टिस कर रही थी। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को गेंद लगने के बाद बहुत दर्द हुआ और फीजियो को आना पड़ा। ये घटना उस समय हुई जब वो नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे। जल्द ही, टीम के फीजियो ने उनका इलाज किया और उन पर आइस पैक लगाया।

पहले टेस्ट मैच से पहले ये भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अभी तक चोट पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। ऐसे में उनकी चोट कितनी गंभीर है ये बताना फिलहाल मुश्किल है। पंत टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और उन्हें इंग्लैंड में खेलने का पहले का अनुभव है, जो हमेशा मदद करता है। भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल बैक-अप विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं लेकिन भारतीय फैंस चाहेंगे कि उनकी जरूरत ना ही पड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर अभी तक फैंस नाखुश हैं और अब इंग्लिश क्रिकेटर क्रिस वोक्स ने भी इन दोनों खिलाड़ियों की रिटायरमेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ये भी कहा कि ये शर्म की बात है कि ये दोनो इंग्लैंड में नहीं खेलेंगे। क्रिस वोक्स, जो टखने की चोट के कारण जनवरी 2025 से एक्शन से बाहर थे, नॉर्थम्प्टन में भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा चार दिवसीय मैच खेल रहे हैं। शुक्रवार, 6 जून को, अनुभवी ऑलराउंडर ने नई गेंद से चर्चा बटोरी और उन्होंने यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन के विकेट चटकाए। बाद में, उन्होंने करुण नायर को आउट किया।

Advertisement
Advertisement