भारत के पूर्व गेंदबाज रॉजर बिन्नी बोले, अगर केदार जाधव होते हैं बाहर तो इस खिलाड़ी को मिले वर्ल्ड कप में मौका
16 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बैटिंग ऑलराउंडर केदार जाधव के खेलने को लेकर संशय बरबरार है। इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे बड़े...
16 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बैटिंग ऑलराउंडर केदार जाधव के खेलने को लेकर संशय बरबरार है।
इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए 22 मई को टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगा। अगर तब तक केदार फिट नहीं होते तो उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा।
Trending
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज रॉजर बिन्नी का मानना है कि अगर केदार जाधव बाहर होते हैं तो उनकी जगह 21 वर्षीय ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए।
बिन्नी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “फिटनेस टीम इंडिया के प्रदर्शन में महत्वपर्ण साबित होगी। मैंने देखा केदार जाधव को लेकर संशय बरकरार है। अगर वह फिट नहीं होते तो मैं ऋषभ पंत के लिए जाउंगा। वह (पंत) उन खिलाड़ियों में से हैं जो किसी भी गेंदबाजी की धज्जियां उड़कर आपको मैच जीता सकते हैं।”