Kedar Jadhav (© IANS)
16 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बैटिंग ऑलराउंडर केदार जाधव के खेलने को लेकर संशय बरबरार है।
इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए 22 मई को टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगा। अगर तब तक केदार फिट नहीं होते तो उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा।
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज रॉजर बिन्नी का मानना है कि अगर केदार जाधव बाहर होते हैं तो उनकी जगह 21 वर्षीय ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए।