Rishabh Pant (Twitter)
नई दिल्ली, 10 मई (CRICKETNMORE)| पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहाहै कि ऋषभ पंत आज की तारीख के वीरेंद्र सहवाग हैं। मांजरेकर के मुताबिक पंत के साथ अलग बर्ताव होना चाहिए और उन्हें स्वाभाविक खेल के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
मांजरेकर ने अपने ट्वीट में कहा, "पंत आज के समय के सहवाग हैं। इस बल्लेबाज के साथ अलग बर्ताव होना चाहिए। वह जैसे हैं, उन्हें वैसा ही रहने देना चाहिए। आप उन्हें टीम में चुनिए या न चुनिए, उनके खेल में बदलाव नहीं आएगा।"
पंत ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए एलिमिनेटर-1 मुकाबले में दिल्ली के लिए 21 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेली और दिल्ली को जीत तक पहुंचाया। वह मैन ऑफ द मैच चुने गएष