Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022: सिक्सर किंग ऋषभ पंत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-सुरेश रैना को छोड़ दिया बहुत पीछे

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रविवार (10 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में 14 गेंदों 27 रन की छोटी लेकिन...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 10, 2022 • 19:34 PM
IPL 2022: सिक्सर किंग ऋषभ पंत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-सुरेश रैना को छोड़ दिया बहुत पीछे
IPL 2022: सिक्सर किंग ऋषभ पंत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-सुरेश रैना को छोड़ दिया बहुत पीछे (Image Source: Google)
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रविवार (10 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में 14 गेंदों 27 रन की छोटी लेकिन तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौको और दो छक्के निकले। जिससे उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

कार्तिक की बराबरी की

Trending


पंत आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह इस रोल में अब तक 111 छक्के जड़ चुके हैं, उन्होंने दिनेश कार्तिक (111) की बराबरी की। बतौर विकेटकीपर आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। धोनी अब तक 217 छक्के जड़ चुके हैं। 

रोहित-रैना से निकले आगे

पंत आईपीएल में 25 या उससे कम की उम्र में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 24 साल के पंत इस टूर्नामेंट में कुल 117 छक्के हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने संजू सैमसन (115) का रिकॉर्ड तोड़ा।  

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा (105) और चौथे नंबर पर सुरेश रैना (97) काबिज हैं। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस मुकाबले की बात करें तो डेविड वॉर्नर (61) और पृथ्वी शॉ (51) के शानदार अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। जो इस सीजन किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। दिल्ली के लिए निकले क्रम में शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ 29 रन की पारी खेली। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement