IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर देखना चाहती है। ऐसे में अब ये साफ है कि ऋषभ की कैप्टेंसी पावर खतरे में है।
रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन तो करना चाहती है, लेकिन वो उन्हें कैप्टेंसी देने के पक्ष में नहीं है। दरअसल, उनका मानना है कि पंत कप्तानी के दबाव के बिना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। TOI को रिपोर्ट के अनुसार उन्हें एक सूत्र ने कहा, 'हां, दिल्ली कैपिटल्स एक कप्तान को देख रही है। ये संभावना है कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टेंसी संभाले। या फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान किसी कैप्टेंसी लायक खिलाड़ी की तरफ भी नज़रे बना सकती है।'
ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को 18 करोड़ में रिटेन कर सकती है। वहीं दूसरी रिटेंशन के तौर पर अक्षर पटेल 14 करोड़ रुपयें में रहेंगे। DC कुल 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी जिसमें कुलदीप यादव (11 करोड़ रुपयें) भी शामिल शामिल हैं। इसके अलावा वो अपने विदेशी खिलाड़ी जैसे जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स के लिए मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच (RTM) कार्ड का उपयोग करने पर भी विचार कर रही है।
WATCH : 23 साल के बॉलर के सामने VIRAT KOHLI भी ढेर! बेंगलुरु टेस्ट में शून्य पर हुए OUT #ViratKohli #INDvsNZ #BengaluruTest #Cricket #TestCricket #GoldenDuck #CricketHighlights #CricketNewshttps://t.co/vYtsOtBHAS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 17, 2024