Rishabh Pant need 65 Runs to complete 3000 IPL Runs for Delhi Capitals (Image Source: Google)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास बुधवार (3 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
पंत अगर इस मैच में 65 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। पंत ने अभी तक आईपीएल में 101 मैच की 100 पारियों में 2965 रन बनाए हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जो 103 पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
क्रिस गेल 75 पारियों के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। केएल राहुल ने 80 पारी और डेविड वॉर्नर ने 94 पारियां खेली थी।
आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन