कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2024 जीतने के बाद खिलाड़ी जमकर जश्न मना रहे हैं। इसी कड़ी में कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं और अब एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि केकेआर के बैटिंग स्टार रिंकू सिंह ऋषभ पंत के साथ मजेदार बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान रिंकू के साथ नितीश राणा भी थे और इन दोनों ने पंत के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत की।
अपनी टीम की जीत के बाद रिंकू काफी अच्छे मूड में नजर आए। केकेआर की जीत के बाद पंत ने भी रिंकू को वीडियो कॉल करके बधाई दी और साथ ही रिंकू ने भी कहा कि भईया मैं 28 तारीख को आ रहा हूं। इस मजेदार वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
रिंकू सिंह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम में रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा है और इसलिए वो टूर्नामेंट से पहले टीम के साथ जुड़ने के लिए यूएसए के लिए उड़ान भरेंगे। रिंकू को टीम की मुख्य 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने की उम्मीद थी, हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर शिवम दुबे को प्राथमिकता दी।
TATA IPL 2024 Trophy
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 27, 2024
Time for a 'Rishu Bhaiya-Rinku' reunion in the USA! pic.twitter.com/d1jPyqkXqH