Advertisement

WATCH: ऋषभ पंत ने बोलैंड की बॉल से किया खिलवाड़, स्पिनर की तरह दे मारा रिवर्स पुल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एडिलेड टेस्ट बचाने के लिए भारत की एकमात्र उम्मीद हैं और वो उम्मीद इसलिए हैं क्योंकि इस टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

Advertisement
WATCH: ऋषभ पंत ने बोलैंड की बॉल से किया खिलवाड़, स्पिनर की तरह दे मारा रिवर्स पुल
WATCH: ऋषभ पंत ने बोलैंड की बॉल से किया खिलवाड़, स्पिनर की तरह दे मारा रिवर्स पुल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 08, 2024 • 09:44 AM

एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय भारत ने 24 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं और वो अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 29 रन पीछे हैं। तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 28 (25) और नितीश रेड्डी 15(14) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 08, 2024 • 09:44 AM

अब यहां से इस टेस्ट में अगर कोई करिश्मा हो सकता है तो वो सिर्फ ऋषभ पंत कर सकते हैं क्योंकि दूसरे दिन उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की उससे वो पूरे कंट्रोल में दिखे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ पंत से घबराते दिखे। भारत के इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने स्कॉट बोलैंड की तो जमकर पिटाई की। उन्होंने अपनी दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर क्रीज़ से बाहर निकलकर एक हवाई चौका दे मारा जिससे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दंग रह गई। 

Trending

हालांकि, पंत यहीं नहीं रुके और बोलैंड की गेंद पर एक ऐसा पुल शॉट दे मारा कि फैंस के साथ-साथ कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। स्कॉट बोलैंड के 19वें ओवर में, पंत ने बाहर निकलकर वाइड एक्स्ट्रा कवर पर चौका लगाया और अगली गेंद पर, ऋषभ पंत ने एक क्लासिक रिवर्स पुल शॉट लगाया। बोलैंड ने लेंथ को पीछे खींचा और गेंदबाज द्वारा गेंद को रिलीज करने से पहले ही पंत रिवर्स पोजीशन में आ गए थे।

उन्हें छोटी डिलीवरी की उम्मीद नहीं थी। फिर भी, पंत ने एक अजीबोगरीब पुल शॉट मारा जो फाइन लेग बाउंड्री पर चार रन के लिए चला गया।पंत पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं थे और वो जमीन पर गिर गए। हालांकि, गेंद को बाउंड्री पर जाते देख प्रशंसक और कमेंटेटर पूरी तरह से हैरान रह गए। 10 रन के ओवर ने ऋषभ पंत के आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया।

 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, अगर भारत की दूसरी पारी की बात करें तो शुभमन गिल 28(30), यशस्वी जायसवाल 24(31), केएल राहुल 7(10), रोहित शर्मा 6(15) और विराट कोहली 11(21) रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए। एक विकेट मिचेल स्टार्क ने हासिल किया।

Advertisement

Advertisement