एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय भारत ने 24 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं और वो अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 29 रन पीछे हैं। तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 28 (25) और नितीश रेड्डी 15(14) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
अब यहां से इस टेस्ट में अगर कोई करिश्मा हो सकता है तो वो सिर्फ ऋषभ पंत कर सकते हैं क्योंकि दूसरे दिन उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की उससे वो पूरे कंट्रोल में दिखे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ पंत से घबराते दिखे। भारत के इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने स्कॉट बोलैंड की तो जमकर पिटाई की। उन्होंने अपनी दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर क्रीज़ से बाहर निकलकर एक हवाई चौका दे मारा जिससे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दंग रह गई।
हालांकि, पंत यहीं नहीं रुके और बोलैंड की गेंद पर एक ऐसा पुल शॉट दे मारा कि फैंस के साथ-साथ कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। स्कॉट बोलैंड के 19वें ओवर में, पंत ने बाहर निकलकर वाइड एक्स्ट्रा कवर पर चौका लगाया और अगली गेंद पर, ऋषभ पंत ने एक क्लासिक रिवर्स पुल शॉट लगाया। बोलैंड ने लेंथ को पीछे खींचा और गेंदबाज द्वारा गेंद को रिलीज करने से पहले ही पंत रिवर्स पोजीशन में आ गए थे।
First-ball boundary
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 7, 2024
Outrageous shot
- "Yeh tuk tuk ke nahi, thok thok ke jawab dete hai!" #AUSvINDOnStar 2nd Test, Day 2 LIVE NOW! #AUSvIND | #ToughestRivalry pic.twitter.com/OluZZu52ZP