Pant reverse pull shot
Advertisement
WATCH: ऋषभ पंत ने बोलैंड की बॉल से किया खिलवाड़, स्पिनर की तरह दे मारा रिवर्स पुल
By
Shubham Yadav
December 08, 2024 • 09:44 AM View: 312
एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय भारत ने 24 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं और वो अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 29 रन पीछे हैं। तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 28 (25) और नितीश रेड्डी 15(14) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
अब यहां से इस टेस्ट में अगर कोई करिश्मा हो सकता है तो वो सिर्फ ऋषभ पंत कर सकते हैं क्योंकि दूसरे दिन उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की उससे वो पूरे कंट्रोल में दिखे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ पंत से घबराते दिखे। भारत के इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने स्कॉट बोलैंड की तो जमकर पिटाई की। उन्होंने अपनी दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर क्रीज़ से बाहर निकलकर एक हवाई चौका दे मारा जिससे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दंग रह गई।
Advertisement
Related Cricket News on Pant reverse pull shot
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement