Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: लौट आया है पुराना ऋषभ पंत, नहीं यकीन तो ये शॉट देख लीजिए

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के 26वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को आसानी से हराकर 2 अहम पॉइंट्स हासिल कर लिए। इस मैच में डीसी के लिए अच्छी बात ये रही कि उनके कप्तान ऋषभ पंत पुराने रंग में नजर

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 13, 2024 • 11:33 AM
WATCH: लौट आया है पुराना ऋषभ पंत, नहीं यकीन तो ये शॉट देख लीजिए
WATCH: लौट आया है पुराना ऋषभ पंत, नहीं यकीन तो ये शॉट देख लीजिए (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर ना सिर्फ जीत हासिल की बल्कि डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने  41 रनों की पारी खेलकर अपने फैंस को ये बता दिया कि वो पुराने रंग में लौट आए हैं। पंत ने 24 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एलएसजी के गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ अपना पसंदीदा रिवर्स स्कूप भी खेला जिसने दर्शकों और स्टोइनिस दोनों को हैरान करके रख दिया।

उनका ये शॉट डीसी की पारी के 12वें ओवर के दौरान देखने को मिला जब स्टोइनिस ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली। हर कोई यही सोच रहा था कि पंत इस गेंद को ऑफ साइड पर ही खेलेंगे लेकिन उन्होंने हर किसी को हैरान करते हुए चतुराई के साथ रिवर्स-स्कूप को अंजाम दे दिया और गेंद को स्टाइल के साथ थर्ड मैन बाउंड्री की ओर भेज दिया। उनके इस शानदार शॉट को देखकर स्टोइनिस का रिएक्शन भी देखने लायक था। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Trending


इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने आयुष बडोनी (नाबाद 55) औऱ केएल राहुल (39) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली  ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। दिल्ली के लिए जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (55), ऋषभ पंत (41) औऱ पृथ्वी शॉ (32) ने शानदार पारियां खेली।

Also Read: Live Score

छह मैच में दिल्ली की यह दूसरी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पछाड़कर नौंवे स्थान पर आ गई है। दिल्ली का नेट रनरेट -0.975, वहीं छह मैच में सिर्फ 1 जीत के साथ आरसीबी सबसे नीचे दसवें नंबर पर खिसक गई है। पांच मैच में दूसरी हार के साथ लखनऊ एक पायदान फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ का नेट रनरेट +0.436 हो गया है। वहीं तीन जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।


Cricket Scorecard

Advertisement