आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर ना सिर्फ जीत हासिल की बल्कि डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रनों की पारी खेलकर अपने फैंस को ये बता दिया कि वो पुराने रंग में लौट आए हैं। पंत ने 24 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 41 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एलएसजी के गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ अपना पसंदीदा रिवर्स स्कूप भी खेला जिसने दर्शकों और स्टोइनिस दोनों को हैरान करके रख दिया।
उनका ये शॉट डीसी की पारी के 12वें ओवर के दौरान देखने को मिला जब स्टोइनिस ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली। हर कोई यही सोच रहा था कि पंत इस गेंद को ऑफ साइड पर ही खेलेंगे लेकिन उन्होंने हर किसी को हैरान करते हुए चतुराई के साथ रिवर्स-स्कूप को अंजाम दे दिया और गेंद को स्टाइल के साथ थर्ड मैन बाउंड्री की ओर भेज दिया। उनके इस शानदार शॉट को देखकर स्टोइनिस का रिएक्शन भी देखने लायक था। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Vintage Rishabh Pant shot.pic.twitter.com/lPHIXeWe0A
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 12, 2024
इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने आयुष बडोनी (नाबाद 55) औऱ केएल राहुल (39) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। दिल्ली के लिए जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (55), ऋषभ पंत (41) औऱ पृथ्वी शॉ (32) ने शानदार पारियां खेली।