आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुजरात की इस जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने सिर्फ 60 गेंदों पर 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली। शुभमन की इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के भी देखने को मिले। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और साथी क्रिकेटर्स भी गिल की इस पारी के मुरीद हो गए।
सोशल मीडिया पर गिल को कई सारे क्रिकेटर्स ने उनके इस शतक पर बधाई दी। इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। पंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें गिल की तस्वीर थी और उस पर लिखा था, 'क्लास बाबा।'
पंत की ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, विराट कोहली ने भी इंस्टा स्टोरी पर गिल की पारी की तारीफ की। खैर, गिल ने अपनी इस पारी से गुजरात को लगातार दूसरे फाइनल में तो पहुंचा दिया है लेकिन उनका काम अभी भी अधूरा है क्योंकि गुजरात को फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ना है और पहले क्वालिफायर में सीएसके ने गुजरात को आसानी से हरा दिया था ऐसे में फाइनल मुकाबला एक बार फिर से रोमांचक होने की उम्मीद है।
Rishabh Pant appreciating Shubman Gill's Incredible hundred. pic.twitter.com/6CgLdjekDD
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 26, 2023