Advertisement

शुभमन के तूफानी शतक पर ऋषभ पंत ने किया रिएक्ट, बोले- 'क्लास बाबा'

आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में शुभमन गिल ने तूफानी शतक लगाकर गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचा दिया। इस मैच में उनके शतक को देखकर ऋषभ पंत ने भी रिएक्ट किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 27, 2023 • 10:43 AM
शुभमन के तूफान शतक पर ऋषभ पंत ने किया रिएक्ट, बोले- 'क्लास बाबा'
शुभमन के तूफान शतक पर ऋषभ पंत ने किया रिएक्ट, बोले- 'क्लास बाबा' (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुजरात की इस जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने सिर्फ 60 गेंदों पर 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली। शुभमन की इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के भी देखने को मिले। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और साथी क्रिकेटर्स भी गिल की इस पारी के मुरीद हो गए।

सोशल मीडिया पर गिल को कई सारे क्रिकेटर्स ने उनके इस शतक पर बधाई दी। इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। पंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें गिल की तस्वीर थी और उस पर लिखा था, 'क्लास बाबा।'

Trending


पंत की ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, विराट कोहली ने भी इंस्टा स्टोरी पर गिल की पारी की तारीफ की। खैर, गिल ने अपनी इस पारी से गुजरात को लगातार दूसरे फाइनल में तो पहुंचा दिया है लेकिन उनका काम अभी भी अधूरा है क्योंकि गुजरात को फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ना है और पहले क्वालिफायर में सीएसके ने गुजरात को आसानी से हरा दिया था ऐसे में फाइनल मुकाबला एक बार फिर से रोमांचक होने की उम्मीद है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

मज़े की बात ये है कि इस सीजन का पहला मैच भी चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ही खेला गया था जिसे हार्दिक पांड्या की टीम ने जीतकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की थी लेकिन अब ये दोनों टीमें इस सीजन के आखिरी यानि फाइनल मैच भी आमने-सामने हैं और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गुरु और शिष्य के बीच होने वाली इस आखिरी लड़ाई को कौन जीतता है।


Cricket Scorecard

Advertisement