'ये फॉर्मैट मेरा है और मैं इसका जयकांत शिकरे', टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत ने फिर खोले धागे
ऋषभ पंत वनडे और टी-20 फॉर्मैट में बेशक फ्लॉप साबित हुए हों लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है तो पंत का मुकाबला करना बहुत मुश्किल है।
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने राहुल का ये फैसला बिल्कुल गलत साबित करते हुए पहले दिन लंच के समय तक भारत के 3 विकेट गिरा दिए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 85 रन थे। वो तो भला हो ऋषभ पंत का जिन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को थोड़ा संभाले रखा और भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया।
हालांकि, जब लग रहा था कि पंत अपने पूरे रंग में नजर आ रहे हैं तभी पंत हड़बड़ी कर बैठे और मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। जिस गेंद पर पंत आउट हुए उससे पहले वाली गेंद पर पंत ने एक छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 छक्के भी पूरे कर लिए। पंत ने आउट होने से पहले 102 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 45 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। पंत बेशक इस मैच में हाफ सेंचुरी भी ना लगा पाए हों लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो जिस तरह की लय में नजर आते हैं वो उन्होंने इस पारी में भी जारी रखी जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं और वो इस युवा खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से पंत की तारीफ कर रहे हैं।
Saviour of Indian test circket @RishabhPant17 pic.twitter.com/8SI4EpdS5P
— Don Stranger (@aaparichituudu) December 14, 2022
Rishabh Pant's intl. career in a nutshell......! pic.twitter.com/wABDtIH88Y
— Akram Khan (@AkramK2108) December 14, 2022
All eyes on rishab pant now#RishabhPant #Indvspant pic.twitter.com/p4tMg2oUme
— (@NTH82873844) December 14, 2022
Rishabh Pant dismissed for 46 in just 45 balls. Missed out from a well deserved fifty, a fine knock nevertheless by Pant!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2022