भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने राहुल का ये फैसला बिल्कुल गलत साबित करते हुए पहले दिन लंच के समय तक भारत के 3 विकेट गिरा दिए और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 85 रन थे। वो तो भला हो ऋषभ पंत का जिन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को थोड़ा संभाले रखा और भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया।
हालांकि, जब लग रहा था कि पंत अपने पूरे रंग में नजर आ रहे हैं तभी पंत हड़बड़ी कर बैठे और मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। जिस गेंद पर पंत आउट हुए उससे पहले वाली गेंद पर पंत ने एक छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 छक्के भी पूरे कर लिए। पंत ने आउट होने से पहले 102 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 45 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से