Advertisement
Advertisement
Advertisement

रिषभ पंत ने रचा इतिहास, बनाया रणजी क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

9 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली के युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने रणजी क्रिकेट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिषभ रणजी क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट-अनुष्का पहुंचे पुजारा की डिनर

Advertisement
रिषभ पंत ने रचा इतिहास, बनाया रणजी क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
रिषभ पंत ने रचा इतिहास, बनाया रणजी क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 08, 2016 • 05:25 PM

9 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली के युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने रणजी क्रिकेट इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रिषभ रणजी क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 08, 2016 • 05:25 PM

विराट-अनुष्का पहुंचे पुजारा की डिनर पार्टी में, पूरी टीम इंडिया रही मौजूद

Trending

रिषभ ने त्रिवेंद्रम के सेंट जेवियर्स केसीए क्रिकेट ग्राउंड में झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली के लिए दूसरी पारी में केवल 48 गेंदों में तूफानी शतकीय पारी खेली। इस धमाकेदार पारी में रिषभ ने 10 छक्के और 6 चौके जड़े। 19 वर्षीय पंत ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक खेली 6 पारियों में 700 से अधिक रन अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नमन ओझा के नाम था। जिन्होंने साल 2015 में 69 गेंदों में शतक बनाया था।

पीके- सुरेश रैना ने अपने कोच के साथ किया गाली गलौच, हुई तनातनी

इससे पहले पंत ने झारखंड के खिलाफ पहली पारी 106 गेदों में 117 रन बनाए थे। उन्होंने 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था जो रणजी ट्रॉफी का तीसरा सबसे तेज शतक है। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा।

गांगुली का ऐलान, एंडरसन नहीं इंडियन टीम को परेशान करेगा यह अंग्रेज गेंदबाज 

वह 67 गेंदों में 135 रन की पारी खेलकर आशीष कुमार का शिकार बने। रणजी में यह रिषभ की पहली शानदार पारी नहीं है। अभी हाल ही में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ग्रुप बी मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए रिषभ ने तिहरा शतक जड़ा था। वह रणजी क्रिकेट इतिहास मे तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। रिषभ ने 326 गेंदों में 308 रन की पारी खेली । जिसमें 42 चौके और 8 छक्के शामिल थे।

बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा एमएस धोनी !

Advertisement

TAGS
Advertisement