Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs SA: ऋषभ पंत ने टॉस के साथ ही रच दिया इतिहास, तोड़ा अपने हीरो एमएस धोनी का अनोखा रिकॉर्ड

India vs South Africa T20I: भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। पंत टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम

Advertisement
IND vs SA: ऋषभ पंत ने टॉस के साथ ही रच दिया इतिहास, तोड़ा अपने हीरो एमएस धोनी का अनोखा रिकॉर्ड
IND vs SA: ऋषभ पंत ने टॉस के साथ ही रच दिया इतिहास, तोड़ा अपने हीरो एमएस धोनी का अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 09, 2022 • 07:15 PM

India vs South Africa T20I: भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। पंत टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा कप्तान (Youngest Indian captains in T20Is) बन गए हैं। पंत ने 24 साल 248 दिन की उम्र में पहली बार भारत की टी-20 टीम की कप्तानी की है। बता दें कि पंत पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 09, 2022 • 07:15 PM

सबसे कम उम्र में इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने के मामले में पंत ने अपने हीरो और पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने 26 साल 68 दिन की उम्र में पहली बार भारत की टी-20 टीम की कप्तानी की थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सुरेश रैना (23 साल 197 दिन) हैं। 

Trending

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by cricketnmore (@cricketnmore)

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान चुना गया था। लेकिन राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया। 

मुकाबले की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

टीमें:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
 

Advertisement

Advertisement