India vs England Test: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच तक "ठीक" हो जाएंगे। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद उनकी चोट को लेकर यह जानकारी दी।
गिल ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “ ऋषभ पंत स्कैन के लिए गए थे, कोई बड़ी चोट का खतरा नहीं है। वह अगले टेस्ट मैच तक ठीक हो जाएंगे।”
बता दें कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पंत दूसरे नंबर पर हैं। उनके बल्ले से छह पारियों में 70.83 की औसत से 425 रन आए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर के दौरान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पकड़ने की कोशिश में पंत के बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट आई थी। जिसके बाद फिजियो इलाज के लिए मैदान पर आए, लेकिन बुमराह का ओवर खत्म होने के बाद पंत मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद पंत ने पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कि और ध्रुव जुरेल ने यह जिम्मेदारी निभाई।
#INDvsENG | "It was truly commendable"
— TOI Sports (@toisports) July 15, 2025
Captain Shubman Gill offers update on vice-captain Rishabh Pant's injury, and availability for next Test vs England
Watch the full video: https://t.co/KylROUjz8t pic.twitter.com/iLnFVKKoSf