Cricket Image for VIDEO : ऋषभ पंत ने पूछा 'डायनासोर' का हाल चाल, वायरल हो रहा है वीडियो (Image Source: Google)
इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में मिली हार को पीछे छोड़कर अब भारतीय टीम के सामने ओवल के मैदान पर वापसी करने की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच दो सितंबर से ओवल में चौथा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। ओवल का मैदान ऋषभ पंत को खासा रास आता है और वो इस मैदान पर एक बार फिर रन बरसाना चाहेंगे।
हालांकि, चौथे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक मॉल में डायनासोर से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शार्दुल ने कैप्शन में लिखा है, 'डायनासोर से बात करते हुए ऋषभ पंत'। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।