VIDEO: ट्रैविस हेड की खराब बॉल पर आउट हुए ऋषभ पंत, हेड ने किया अतरंगी सेलिब्रेशन
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में काफी संयम से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन ट्रैविस हेड के सामने वो अपना संयम खो बैठे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन टी-ब्रेक तक यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने अच्छी फाइट दिखाते हुए ड्रॉ की उम्मीदें बनाई रखीं थी लेकिन टी-ब्रेक के बाद पंत ने वो गलती कर दी जिसकी किसी भी भारतीय फैन को उम्मीद नहीं थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पंत को आउट करने के लिए जिस जाल को बिछाया था उसमें वो फंस भी गए।
पंत और जायसवाल पूरी तरह से ड्रॉ के लिए खेल रहे थे और तभी कमिंस ने अपने पार्ट टाइम गेंदबाज़ ट्रैविस हेड को गेंद थमाई और उन्होंने वो कर दिखाया जो उनके तेज़ गेंदबाज नहीं कर पाए। भारतीय पारी का 59वां ओवर हेड डाल रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने शॉर्ट डाली जिस पर पंत ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की।
Trending
पंत के बल्ले और गेंद का कनेक्शन उतना शानदार नहीं हुआ जितना उन्होंने सोचा था और लॉन्ग ऑन पर खड़े मिचेल मार्श ने एक आसान कैच पकड़कर पंत को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड का सेलिब्रेशन देखने लायक था। उनके अतरंगी सेलिब्रेशन की वीडियो जब वायरल होने लगी तो सोशल मीडिया पर इसकी वजह भी सामने आई।
The hot finger placed in ice, Travis Head reprising an old celebration #AUSvIND pic.twitter.com/CYV2auvdlq
— 7Cricket (@7Cricket) December 30, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दरअसल, हेड ने जब श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लिए थे तो उसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपनी उंगली एक बर्फ से भरे गिलास में डाल रहे थे और कैप्शन में लिखा था, 'बर्फ में डिजिट डालना पड़ा।' 7 Cricket ने एक वीडियो में उनके सेलिब्रेशन का कारण बताया ताकि कोई भी उनके सेलिब्रेशन को गलत तरीके से ना ले सके।