केपटाउन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने पहली पारी में 230 रन बनाए और इस मैच में एक बार फिर भारत की बल्लेबाज़ी धोखा दे गई। अगर विराट कोहली की 79 रनों की पारी को हटा दिया जाए तो बाकी कोई भी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं निभा पाया।
जोहानिसबर्ग में अपना विकेट फेंकने वाले ऋषभ पंत से इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वो एक बार फिर वही गलती कर बैठे जो उन्होंने दूसरे टेस्ट में की थी। पंत अच्छी लय में नजर आ रहे थे और विराट का अच्छा साथ निभाते हुए 27 रन बना चुके थे लेकिन 27 के स्कोर पर पता नहीं उनके सिर पर क्या फितूर छाया कि आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में फिर विकेट फेंक दिया।
इस बार फर्क सिर्फ इतना था कि उन्हें आउट करने वाले रबाडा नहीं बल्कि मार्को जेनसन थे। इस बार पंत गल्ली के ऊपर से शॉट खेलना चाहते थे लेकिन कीगन पीटरसन को आसान सा कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के तरीके से ड्रेसिंग रूम का चेहरा भी उतरा हुआ नजर आया।
The 5th wicket for India has fallen!#SAvIND #BePartOfIt #SABCcricket pic.twitter.com/caL3oldinO
— SABC Sport (@SPORTATSABC) January 11, 2022