ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने काफी संघर्ष किया। पंत ने 98 गेंदों में 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन वो जिस तरह से अपना विकेट फेंककर गए उसने एक बार फिर से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया क्योंकि इन 98 गेंदों में पंत ने जो कुछ सहा वो हर भारतीय फैन ने देखा और वो उम्मीद कर रहे थे कि पंत एक बड़ी पारी खेलकर भारतीय टीम को संकट से बाहर निकालेंगे लेकिन ऐसा हो ना पाया।
भारतीय पारी के 57वें ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने स्कॉट बोलैंड पर अटैक करने की सोची और उनकी छोटी बॉल पर पुल करने की कोशिश की लेकिन बल्ले का टॉप एज लग गया जिसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने आसान सा कैच पकड़कर पंत की पारी का अंत कर दिया। पंत अपने शॉट से काफी नाखुश दिखे और निराश होकर उन्हें पवेलियन जाना पड़ा।
हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ऋषभ पंत के खिलाफ एक अलग प्लान के साथ मैदान पर उतरे और उनकी बॉडी पर अटैक करते दिखे। हालांकि, ऋषभ पंत ने भी हार नहीं मानी और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की मार झेलते रहे। इस दौरान मिचेल स्टार्क की बाउंसर सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी और उन्हें दर्द में देखा गया। पंत ने कुल 12 बॉल्स अपने शरीर पर झेली।
Sunil Gavaskar’s to Rishabh Pant....!!
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) January 3, 2025
"Stupid Stupid Stupid" pic.twitter.com/I801TlKlxt