टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत से भारतीय फैंस को एशिया कप की हार को भुलाने में मदद मिलेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया के लिए कई सारे पॉज़ीटिव्स भी निकल कर आए लेकिन सीरीज जीत के बाद एक ऐसा मूमेंट देखने को मिला जो भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एकतरफ भारतीय खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं तो दूसरी तरफ खिलाड़ियों की भीड़ के बीच ऋषभ पंत नजरअंदाज़ किए जा रहे हैं। 29 सेकेंड के इस वीडियो में जहां विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी बात करते हुए दिख रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ पंत विराट कोहली की तरफ देख रहे हैं। इस वीडियो में हर कोई इतना व्यस्त लग रहा था कि वो पंत की तरफ देखते भी नहीं हैं।
Also Read: Live Cricket Scorecard