ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी, मुंबई टी-20 में 0 पर आउट, हर कोई कह रहा- अब कब तक !
12 दिसंबर। तीसरे टी-20 में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस कर वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा दिया। इस जीत में भारतीय टॉप ऑर्डर हीरों साबित हुए। रोहित शर्मा 71 रन, केएल राहुल 91 रन और विराट कोहली ने 29 गेंद पर
12 दिसंबर। तीसरे टी-20 में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस कर वेस्टइंडीज को 67 रनों से हरा दिया। इस जीत में भारतीय टॉप ऑर्डर हीरों साबित हुए। रोहित शर्मा 71 रन, केएल राहुल 91 रन और विराट कोहली ने 29 गेंद पर 70 रनों की पारी खेलकर भारत के लिए जीत के रास्ते खोल दिए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टी-20 सीरीज को 2- 1 से जीतने में सफल हो गई।
आपको बता दें कि टी-20 सीरीज भारतीय टीम जीतने में जरूर सफल हो गई लेकिन ऋषभ पंत के फॉर्म ने हर किसी को एक बार फिर निराश किया है।
Trending
मुंबई में खेले गए आखिरी मुकाबले में वे 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। ऋषभ पंत को अपना जौहर दिखाने के लिए नंबर 3 पर भेजा गया लेकिन एक बार फिर असफल हो गए।
#INDvWI #RishabhPant
— Indian Memers League (@official_iml) December 11, 2019
Rohit describing Rishabh Pant's inning to Kohli pic.twitter.com/sbuv1U6okA
ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में केवल 51 रन ही बना सके हैं। पंत का उच्चतम स्कोर 33 रहा। पंत के खराब फॉर्म को देखकर हर कोई निराश है। ऐसे में हर कोई अब भारतीय टीम मैनेजमेंट पर ताना कस रहा है।
गौरतलब है कि जब कभी भी ऋषभ पंत को लेकर बात की जाती है तो एक ही कोहली औऱ टीम मैनेजमेंट कहती रहती है कि उन्हें हर हाल में सपोर्ट किया जाएगा। लेकिन अब फैन्स और क्रिकेट पंडित भी इसके खिलाफ होने लगे हैं।
Why the hell is Rishabh Pant being played games after games, when he is not performing neither in batting nor in wicketkeeping.
— Venkatesh R Das (@venkateshRdas) December 11, 2019
Talent like Sanju Samson, Ishan Kishan, Dinesh Karthik etc. are being wasted due to him.#INDvWI #RishabhPant pic.twitter.com/V2EU8jIKN0
आपको बता दें कि भारतीय टीम में संजू सैमसन जैसे प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौजूद हैं लेकिन उनपर चयनकर्ता और कप्तान कोहली विश्वास नहीं कर पा रहे हैं जो हर किसी को चौंका रहा है।