भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम को पारी और 25 रन के बड़े अंतर से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली। टीम इंडिया की इस जीत में ऋषभ पंत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पंत ने दबाव भरी स्थिति में आकर इंग्लैंड के खिलाफ 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उन्हें उनकी इस लाजवाब पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। हालांकि, भारत की जीत के बाद ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
भारतीय टीम की जीत के बाद जब पंत 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले को ही ट्रोल कर दिया। हर्षा ने पंत से कहा कि आपकी वजह से हमारी (कमेंटेटर्स) की काफी आलोचना हो रही है, जब आप स्टंप्स के पीछे होते हो तो लोग कहते हैं कमेंट्री बंद करो और ऋषभ की ही बात सुनो।