ऋषभ पंत (100) की शानदार नाबाद पारी की बदौलत न्यूलैंड्स में गुरुवार को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में तीसरे दिन के चाय तक भारत ने 67.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए, जिसके बाद साउथ अफ्रीका पर 211 रनों की बढ़त बना ली। भारत की और से पंत और कप्तान कोहली ने 94 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जेनसेन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। अब साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 212 रन बनाने होंगे।
लंच के बाद दूसरे सत्र में 130/4 से आगे खेलते हुए कप्तान कोहली और पंत ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर अफ्रीकी तेज आक्रमण के खिलाफ तेजी से रन जोड़े। इस दौरान पंत ने केशव महाराज की गेंद पर कई बड़े-बड़े शॉट लगाए। वहीं दूसरी छोर पर कोहली भी रन बनाते चले गए। लेकिन लंबी होती इस साझेदारी (94) को लुंगी एनगिडी ने तोड़ा, जब कप्तान कोहली को 29 रनों पर आउट कर पवेलियन भेजा।