आईपीएल 2021 के 33 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ चुकी है।
दिल्ली की पारी के दौरान इस मैच में अनोखा नजारा देखने को मिला जब कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला हाथों से छूट गया और जाकर कवर की दिशा में खड़े फील्डर के पास गिरा।
यह घटना 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई जब हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी पर अफगानिस्तान के शानदार स्पिनर राशिद खान मौजूद थे। राशिद ने गेंद फेंकी जिसपर पंत ने एक जोरदार कट लगाने का प्रयास किया। गेंद बल्ले से कनेक्ट नहीं हुई और बल्ला भी हाथ से फिसल गया और वो उड़ता हुआ कवर की दिशा में फील्डिंग कर रहे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के पास गया। विलियमसन ने बल्ला उठाया और खुद जाकर पंत को दिया जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए।
— Cricsphere (@Cricsphere) September 22, 2021