Rishad Hossain Record: बांग्लादेश के युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने एशिया कप 2025 में कमाल कर दिया। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने न सिर्फ 2 विकेट हासिल किए, बल्कि खास लिस्ट में भी अपना नाम शामिल कर लिया। रिशाद अब टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने वाले बांग्लादेश के छठे गेंदबाज बन गए।
गुरुवार (11 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के 23 साल के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 2 विकेट लेकर रिशाद टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने वाले बांग्लादेश के छठे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि शाकिब अल हसन (149), मुस्ताफिजुर रहमान (142), तस्कीन अहमद (96), शोरीफुल इस्लाम (58) और मेहदी हसन (57) हासिल कर चुके हैं।
रिशाद ने अपने 43वें टी20 मैच में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले उन्हें 50 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की जरूरत थी और उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने स्पेल की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो विकेट झटके। उन्होंने पहले हॉन्ग कॉन्ग के टॉप स्कोरर निजाकत खान (42 रन, 40 गेंद) को आउट किया और फिर अगले ही गेंद पर कंचित शाह (0) को पवेलियन भेजा। अगर बांग्लादेश के अगले में वे पहली ही गेंद पर विकेट ले लेते हैं तो उनके नाम हैट्रिक भी दर्ज हो जाएगी।