Ritika reaction after Rohit Sharma almost got out on a golden duck (Image Source: Twitter)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर 12 राउंड के मुकाबले में सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित ने 14 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन की पारी खेली।
रोहित तीसरे ओवर में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ पुल शॉट खेला और गेंद सीधा फाइन लैग पर खड़े एडम मिल्ने के हाथों में चली गई। हालांकि आसान सी कैच मिल्ने के हाथ से छिटक गई और हिटमैन को जीवनदान मिला।
इसे देखकर स्टैंड्स में बैठी रोहित की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) काफी घबरा गई थी और इस दौरान रविचंद्रन अश्विन की वाइफ प्रीति और रविंद्र जडेजा की वाइफ रीवा उन्हें सांत्वना देती ही नजर आई। हालांकि जीवनदान मिलने के बाद रितिका के चेहरे पर हंसी आई।
— Simran (@CowCorner9) October 31, 2021