Rubel Hossain (IANS)
ढाका, 11 मई | बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने कहा है कि उनके और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच की तकरार अंडर-19 के समय से हैं। रुबेल और कोहली के बीच वनडे वर्ल्ड कप-2011 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तकरार चलती रहती है।
रुबेल ने बीडीक्रिकटाइम डॉट कॉम के फेजबुक पेज पर लाइव सेशन में अपनी टीम के साथी तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद से बात करते हुए कहा, "मैं विराट के साथ अंडर-19 में खेला हूं। तब से ही मेरे और उनके बीच में तकरार चलती रहती है। अंडर-19 के दिनों में वह काफी स्लेजिंग करते थे। अब वह ज्यादा नहीं करते।"
रुबेल ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में एक मैच चल रहा था। वो त्रिकोणिय सीरीज थी। वह काफी ज्यादा स्लेजिंग कर रहे थे। हमारे बल्लेबाजों को गालियां दे रहे थे। हम जानते हैं कि ऐसा होता है।"