आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते युवा रियान पराग को काफी ट्रोल किया गया था और उनके आलोचकों ने ये मान लिया था कि ये खिलाड़ी सिर्फ बातें कर सकता है बल्ले से ये कुछ नहीं कर पाएगा लेकिन एक साल बाद आईपीएल 2024 में पराग ने खुद को ऐसा ट्रांस्फॉर्म किया कि हर कोई हैरान हो गया है। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने इस सीजन में खेले गए सात मैचों में 161.42 की स्ट्राइक-रेट से 318 रन बना लिए हैं और इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।
पराग ऑरेंज कैप से भी ज्यादा दूर नहीं हैं और अगर वो अपना धमाकेदार फॉर्म ऐसे ही जारी रखते हैं तो वो ना सिर्फ ऑरेंज कैप जीत सकते हैं बल्कि आईपीएल के बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए दिख सकते हैं। जी हां, भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा जल्द होने वाली है और दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट की मानें तो चयनकर्ता पराग से काफी प्रभावित हुए हैं और वो उनके नाम पर भी चर्चा कर रहे हैं।
पराग एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और इस सीज़न में उन्होंने शानदार बैटिंग की है, लेकिन सवाल ये है कि अगर उनका टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्शन हो जाता है तो वो भारत की टी-20 टीम में कहां फिट होंगे? लेकिन इतना तय है कि अगर सीज़न के अंत तक पराग ने अपना ये फॉर्म जारी रखा तो उन्हें इग्नोर करना सेलेक्टर्स के लिए कतई आसान नहीं होगा।
Some Major Updates Ahead Of India's T20 World Cup Announcement! #IPL2024 #India #T20WorldCup #RiyanParag #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/1eVuxWWpfb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 17, 2024