इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में एडन मार्करम और आयुष बडोनी की फिफ्टी के बाद अब्दुल समद के आखिरी ओवर में धमाके ने लखनऊ को 180 तक पहुंचाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 178/5 तक ही पहुंच पाई।
एक समय राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 25 रन चाहिए थे और यशस्वी जायसवाल के साथ रियान पराग खेल रहे थे लेकिन 18वें ओवर में यशस्वी के आउट होते ही मैच पलट गया और राजस्थान ये जीता हुआ मैच गंवा बैठा। हार के बाद स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग ने कहा कि उन्हें ये समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि उनके लिए क्या गलत हुआ।
पराग ने मैच के बाद कहा, "अभी सभी भावनाओं को समझना वाकई मुश्किल है। मुझे नहीं पता कि हमने क्या गलत किया। मुझे लगता है कि हम शायद 19वें ओवर तक मैच में बने रहे। उसके बाद, मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं शायद खुद को दोषी मानता हूं क्योंकि हमें मैच खत्म कर देना चाहिए था। जब हम सामूहिक रूप से पूरे 40 ओवर खेलेंगे, उसके बाद हम जीत की उम्मीद कर सकते हैं।"