रोहित शर्मा (Rohit Shamra) की कप्तानी में इंडियन टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। खास बात ये है कि हिटमैन की अगुवाई में इस टूर्नामेंट के दौरान लीग स्टेज से लेकर सेमीफाइनल मैच तक इंडियन टीम ने अपने सभी मैच जीते हैं। इतना ही नहीं, रोहित ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सेल्फलेस बैटिंग करके अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलवाई है जिसका फायदा सभी बल्लेबाज़ों ने उठाया है। यही वजह है अब क्रिकेटिंग डिक्शनरी में एक नया वर्ड जल्द ही जुड़ सकता है जो कि है Roball।
जी हां, बीते समय में इंग्लिश टीम के अटैकिंग क्रिकेट को देखकर बैज़बॉल शब्द काफी वायरल हुआ है, लेकिन अब समय बदल चुका है और अब ट्रेंड में Roball है। आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके Roball वर्ड को दुनिया के सामने रखा है।
India is grateful, Rohit pic.twitter.com/2G66iwnIYZ
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) November 15, 2023
अगर आप भी Roball का मतलब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के बैटिंग स्टाइल के ऊपर बनाया गया है जिसका मतलब है कि एक ऐसा बैटिंग स्टाइल जिसमें एक सेल्फलेस कैप्टन अपनी टीम के लिए एग्रेसिव बैटिंग करता है ताकि बाकी टीम के ऊपर से प्रेशर पूरी तरह हटाया जा सके।