आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लग चुका है। गुजरात के विकेटकीपर रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर बी आर शरथ को टीम में शामिल कर लिया गया है। जबकि एडम जैम्पा ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था जिसके चलते तनुष कोटियन को एडम ज़म्पा के स्थान पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल किया गया है।
बी आर शरथ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैचों और 43 लिस्ट ए मैचों के अलावा 28 टी-20 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 328 टी-20 रन दर्ज हैं। वो 20 लाख रुपये के अपने बेस प्राइस पर जीटी में शामिल होंगे। तनुश कोटियन, जिन्होंने हाल ही में मुंबई को 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने में हरफनमौला योगदान दिया था, उन्हें अपने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल किया गया है।
कोटियन ने 23 टी-20, 26 प्रथम श्रेणी मैच और 19 लिस्ट ए मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर इन दोनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों में खेलने का मौका मिलता है तो दोनों ही कैसा प्रदर्शन करते हैं।