Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2024: GT और RR में हुए बदलाव, रॉबिन मिंज़ की जगह हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम में अहम बदलाव हुए हैं। रॉबिन मिंज़ की जगह बी आर शरथ को शामिल किया गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 22, 2024 • 13:12 PM
IPL 2024: GT और RR में हुए दो बदलाव, रॉबिन मिंज़ की जगह हुई इस खिलाड़ी की एंट्री
IPL 2024: GT और RR में हुए दो बदलाव, रॉबिन मिंज़ की जगह हुई इस खिलाड़ी की एंट्री (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लग चुका है। गुजरात के विकेटकीपर रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर बी आर शरथ को टीम में शामिल कर लिया गया है। जबकि एडम जैम्पा ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था जिसके चलते तनुष कोटियन को एडम ज़म्पा के स्थान पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल किया गया है।

बी आर शरथ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैचों और 43 लिस्ट ए मैचों के अलावा 28 टी-20 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 328 टी-20 रन दर्ज हैं। वो 20 लाख रुपये के अपने बेस प्राइस पर जीटी में शामिल होंगे। तनुश कोटियन, जिन्होंने हाल ही में मुंबई को 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने में हरफनमौला योगदान दिया था, उन्हें अपने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल किया गया है।

Trending


कोटियन ने 23 टी-20, 26 प्रथम श्रेणी मैच और 19 लिस्ट ए मैचों में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर इन दोनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों में खेलने का मौका मिलता है तो दोनों ही कैसा प्रदर्शन करते हैं।

 

अगर रॉबिन मिंज़ की बात करें तो, गुजरात टाइटंस के अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिंज इस महीने की शुरुआत में एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे जिसके बाद से उनके आईपीएल 2024 में खेलने की गुंजाइश बहुत कम हो गई थी। पिछले साल, मिंज आईपीएल का हिस्सा बनने वाले आदिवासी समुदाय के पहले खिलाड़ी बन गए थे, जब टाइटंस ने उन्हें खिलाड़ी की नीलामी में 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और अब आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें और इंतज़ार करना पड़ेगा।

Also Read: Live Score

 न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिंज का एक्सीडेंट तब हुआ जब वो अपनी कावासाकी सुपरबाइक चला रहे थे, उनकी एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई और इससे उन्होंने अपनी बाइक का नियंत्रण खो दिया, जिससे उनके दाहिने घुटने पर चोट लग गई। बताया गया है कि टक्कर के बाद सुपरबाइक का अगला हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।


Cricket Scorecard

Advertisement