Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया से बाहर चल रहे रॉबिन उथप्पा ने छोड़ी टीम, अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 2017-18 के भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र में सौराष्ट्र की टीम के लिए खेलेंगे। उथप्पा पिछले 15 साल से कर्नाटक की टीम का हिस्सा थे।  सौराष्ट्र

Advertisement
रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 10, 2017 • 04:04 PM

10 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 2017-18 के भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र में सौराष्ट्र की टीम के लिए खेलेंगे। उथप्पा पिछले 15 साल से कर्नाटक की टीम का हिस्सा थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 10, 2017 • 04:04 PM

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि उथप्पा ने कर्नाटक से सौराष्ट्र टीम का हिस्सा बनने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है।

Trending

"सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन रॉबिन उथप्पा का स्वागत करता है। एससीए को विश्वास है कि रॉबिन अपने विशाल अनुभव और प्रशंसनीय प्रदर्शन के साथ सौराष्ट्र की मजबूत रणजी टीम को और मजबूत करेंगे। " क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

कर्नाटक के लिए खेले गए 101 मैचों में उथप्पा ने 41.85 की औसत से 6865 रन बनाए जिसमें  18 शतक शामिल हैं। उथप्पा ने 2006-07 के सत्र में 1084 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी। 

उथप्पा ने भारत के लिए खेले गए 46 वन डे इंटरनेशनल मैचों में 25.94 की औसत से 934 रन बनाए हैं। उन्होंने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच  खेले हैं और वह 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। 

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा औऱ रविंद्र जडेजा भी सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में उथप्पा टीम की मजबूत करेंगे।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS  

 

Advertisement

TAGS
Advertisement