Is one day cricket dying ?: बीते समय में फटाफट फॉर्मेट ने फैंस का दिल जीता है। टी20 क्रिकेट के अलावा टी10 लीग जैसै टूर्नामेंट भी क्रिकेट फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच 50 ओवर क्रिकेट को लेकर फैंस के बीच रुचि कम होती देखी गई है। लगातार ही इस मुद्दे पर चर्चाएं भी हो रही है। अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी इस पर अपनी राय रखी है। दरअसल, रॉबिन उथप्पा का मानना है कि आगामी समय में वनडे क्रिकेट काफी कम हो जाएगा और फटाफट फॉर्मेट का बोलबाला होगा।
रॉबिन उथप्पा ने अपना बयान देते हुए कहा, 'आगामी समय में हम 50 ओवर क्रिकेट में कमी देखेंगे। सिर्फ टी20 और टेस्ट क्रिकेट सामने आएंगे और शायद टी10 क्रिकेट भी। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह बहुत सारे देशों को क्रिकेट से परिचित कराने का एक शानदार फॉर्मेट है।' रॉबिन के अनुसार आने वाले समय में क्रिकेट फैंस 50 ओवर क्रिकेट को अपना समय देना नहीं चाहेंगे क्योंकि यहां खेल लगभग 8 घंटे का होता है। वहीं दूसरी तरफ टी20 और टी10 तेजी से पूरे होते हैं और काफी रोमांचक भी रहते हैं।
बता दें कि रॉबिन उथप्पा पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट को लेकर चिंता जताई है। हाल ही में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत श्रीलंका वनडे सीरीज के दौरान खाली स्टेडियम को देखकर ट्वीट करके चिंता जताई थी। युवराज सिंह ने लिखा, 'खाली स्टेडियम मेरे लिए चिंता का विषय है? क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?'
Well played @ShubmanGill hopefully goes on to make a @imVkohli batting at the other end looking Solid ! But concern for me half empty stadium ? Is one day cricket dying ? #IndiavsSrilanka
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 15, 2023