इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक समय कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वो आईपीएल 2014 जीतने के बाद केकेआर को छोड़ना चाहते थे। 2014 की आईपीएल नीलामी में 5 करोड़ रुपये में खरीदे गए उथप्पा ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी कमाई बढ़ाने की इच्छा से ये फैसला लिया था।
उथप्पा को बल्ले से अपने शानदार सीज़न के बाद और ज्यादा पैसे कमाने की उम्मीद थी और उन्होंने इसी वजह से केकेआर के मैनेजमेंट से भी बात की कि वो उन्हें रिलीज़ कर दें लेकिन केकेआर के मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज करने से इनकार कर दिया जिसके बाद उन्हें 5 करोड़ में ही केकेआर के लिए खेलना पड़ा।
उथप्पा ने यूट्यूब पर जेरोड किम्बर के 'किमअप्पा' शो में कहा, "पुणे वॉरियर्स इंडिया के बाद, मैं 5 करोड़ रुपये में केकेआर में गया। मेरे शानदार प्रदर्शन के बाद, हमने आईपीएल 2014 जीता और मुझे ऑरेंज कैप मिली। इसके बाद मैं रिलीज़ होना चाहता था। मैं नीलामी में वापस जाना चाहता था। मैं ज़्यादा कमाई के मौके का पूरा फ़ायदा उठाना चाहता था। सच कहूं तो, आप कब तक खेलेंगे? 35, 36 साल की उम्र तक। और मैं तब तक 29 साल का हो चुका था। इसलिए, मैं अपनी कमाई को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाना चाहता था।"