चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली के विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि उन पर सवाल उठाने की बजाय उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए।उथप्पा की मानें तो, विराट कोहली ने शतक के बाद शतक बनाया है और अब किसी को भी उन्हें नहीं बताना चाहिए कि कैसे बल्लेबाज़ी करनी चाहिए या कैसे शतक लगाना है।
उथप्पा ने शेयरचैट के ऑडियो चैटरूम पर बातचीत के दौरान कहा, “जब वो (विराट कोहली) रन बना रहे थे, जब वो शतक के बाद शतक लगा रहे थे, तो किसी ने नहीं कहा कि उन्हें इस तरह या उस तरह खेलना चाहिए। अब, मुझे नहीं लगता कि हमें उसे ये बताने का कोई अधिकार है कि कैसे खेलना है। उन्होंने अपनी क्षमताओं की बदौलत 70 शतक बनाए हैं और वो अपनी क्षमताओं के दम पर 30 या 35 और शतक रन बनाएंगे।”
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमें उसे अकेला छोड़ देना चाहिए और उसे क्रिकेट खेलने देना चाहिए। वो जानता है कि उसके लिए सबसे अच्छा क्या है और मुझे विश्वास है कि एक बार जब वो अपनी समस्या को स्वीकार कर लेगा, तो वो इसे अपने आप हल करने में सक्षम होगा। हमें बस इतना करना है कि उसे खुद हल करने के लिए जगह दें।”