6,6,6,4,1- रॉबिन उथप्पा ने मोहम्मद हफीज की 5 गेंदों पर बनाए 23 रन,तूफानी पारी में 16 गेंदों में ठोक डाले 74 रन,देखें VIDEO
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने मंगलवार (14 मार्च) को खेले गए लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) के चौथे मुकाबले अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। एशिया लायंस (Asia Lions) के खिलाफ हुए मैच में इंडिया महाराजा...
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने मंगलवार (14 मार्च) को खेले गए लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) के चौथे मुकाबले अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। एशिया लायंस (Asia Lions) के खिलाफ हुए मैच में इंडिया महाराजा (India Maharajas) के लिए ओपनिंग करते हुए उथप्पा ने 39 गेंदों में नाबाद 88 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उथप्पा ने 11 चौके और 5 छक्के जड़े, यानी 74 रन उन्होंने 16 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।
इंडिया महाराजा की पारी के नौंवे ओवर में उथप्पा ने मोहम्मद हफीज के खिलाफ 23 रन बनाए। उथप्पा ने हफीज के ओवर की पहली तीन गेंद पर मिड विकेट की तरफ लगातार तीन छक्के जड़े। चौथी गेंद पर चौका जड़ा और पांचवीं गेंद पर एक रन दौड़कर लिया।
Trending
गौरतलब है कि उथप्पा ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं हफीज हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलकर आए हैं।
एशिया लायंस के 157 रन के जवाब में उथप्पा ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 159 रन की अटूट साझेदारी कर इंडिया महाराजा को 10 विकेट से जीत दिलाई। उथप्पा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उथप्पा के अलावा गंभीर ने 36 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। गंभीर का इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा अर्धशतक है।
.@robbieuthappa Unleashes Sky Bombs!@visitqatar#LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #ALvsIM pic.twitter.com/1LNIq5HBR1
— Legends League Cricket (@llct20) March 14, 2023
इंडिया महाराजा की यह पहली जीत है। इससे पहले टीम को एरॉन फिंच की वर्ल्ड जायंट्स और शाहीद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
इंडिया महाराजा दो पॉइंट्स के साथ फिलहाल टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम का अगला मैच वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ बुधवार 15 मार्च को होगा।