टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले रॉबिन उथप्पा ने कुछ अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दिलचस्प राय रखी है। IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को उन्होंने विश्व कप की संभावित लिस्ट में जगह मिलने लायक बताया है। खास बात ये रही कि इस लिस्ट में एक 14 साल का बल्लेबाज़ भी शामिल है, जिसने IPL में रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर सबको चौंका दिया था।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि ये सेलेक्टर्स के रडार पर ज़रूर होंगे। उथप्पा NDTV से बातचीत कर रहे थे, जहां वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट समर 2025-26 के लॉन्च इवेंट में मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने इन नामों का ज़िक्र किया।
उथप्पा ने जिन खिलाड़ियों का नाम लिया, उनमें सबसे पहले हैं राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी। उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो उन्हें टूर्नामेंट का सबसे युवा सेंचुरियन बना गई। वैभव ने सीजन में 206.55 के स्ट्राइक रेट से कुल 252 रन बनाए और अपनी टीम के खराब सीजन के बावजूद एकमात्र पॉजिटिव बनकर उभरे।