Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: 'लोगों ने किया है मेरा गलत इस्तेमाल', CSK के लिए ओपनिंग करना चाहते हैं रॉबिन उथप्पा

IPL 2021: एम एस धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए रॉबिन उथप्पा को अपनी टीम में शामिल किया है। रॉबिन उथप्पा सीएसके टीम में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे इस बात पर सवाल है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma March 11, 2021 • 17:31 PM
Cricket Image for Robin Uthappa Wants To open The Batting For Csk In Ipl 2021
Cricket Image for Robin Uthappa Wants To open The Batting For Csk In Ipl 2021 (Image Source: Google)
Advertisement

IPL 2021: एम एस धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए रॉबिन उथप्पा को अपनी टीम में शामिल किया है। रॉबिन उथप्पा सीएसके टीम में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे इस बात को लेकर अब खुद उथप्पा की तरफ से स्पष्टता आई है। रॉबिन उथप्पा जिन्हें आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए देखा गया था अब उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह ओपनिंग करने में ही कंफर्टेबल हैं।   

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान रॉबिन उथप्पा ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहूंगा। यह वह जगह है जहां मैं स्वाभाविक रूप से खेल पाता हूं। टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलवाना और टीम के लिए मैच जीताना मेरे लिए ऐसी चीज है जिसको करने में मैं काफी कंफर्टेबल हूं।'

Trending


रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में, लोगों ने मुझे ऐसे नंबर पर उपयोग करने की कोशिश की है जहां पर मैं ज्यादातर अच्छा नहीं कर पाता हूं। शायद यही कारण है कि आपने मेरे प्रदर्शन में गिरावट देखी होगी। लेकिन जब-जब मैंने सलामी बल्लेबाजी की है मैंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।'

नंबर 3 पर शानदार रहा है उथप्पा का प्रदर्शन: रॉबिन उथप्पा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए आया है। अब तक, उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 32.39 की औसत से 1,425 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में, उन्होंने 27.43 की औसत से 2,057 रन बनाए हैं। वहीं नंबर 4 और नंबर 5 पर उनका औसत क्रमशः 27.45 और 17.44 का है।


Cricket Scorecard

Advertisement