Advertisement

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे रोहन जेटली

भारतीय जनता पार्टी के दिवगंत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकते हैं। उनके पिता भी 14 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे। रोहन ने

Advertisement
Rohan Jaitley DDCA
Rohan Jaitley DDCA (Image Credit: IANS)
IANS News
By IANS News
Oct 05, 2020 • 11:10 PM

भारतीय जनता पार्टी के दिवगंत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकते हैं। उनके पिता भी 14 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे।

IANS News
By IANS News
October 05, 2020 • 11:10 PM

रोहन ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि वह डीडीसीए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कुछ मामलों की सुनवाई होनी है। उन्होंने कहा कि अगर रास्ता साफ रहता है तो वह बुधवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। बुधवार ही नामांकन भरने का आखिरी दिन है।

Trending

डीडीसीए के खाली पदों के चुनाव 17 से 20 अक्टूबर के बीच होने हैं।

31 साल रोहन ने आईएएनएस से कहा, "हां, नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन दो-तीन ही बचे हैं। अभी समय है। मैं इसके लिए तैयार हूं। इसमें कोई समस्या नहीं है। मेरी तरफ से कोई रुकावट नहीं है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन कुछ कानूनी केस चल रहे हैं और इस बात को लेकर स्पष्टता नहीं है कि तय कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव होंगे या नहीं। अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। मुझे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने में किसी तरह की समस्या नहीं है। लेकिन मामले कोर्ट में तो सात अक्टूबर ज्यादा दूर लगती है। अगर मैं नामांकन भरता हूं तो मैं सात अक्टूबर को भरूंगा।"

डीडीसीए के सभी समूह जिनकी संख्या पांच है, रोहन के साथ हैं और मौखिक तौर पर उनका साथ देने की बात भी कह रहे हैं। लेकिन समूहों के मुताबिक, रोहन तभी इस पद के लिए लड़ेंगे जब उनके सामने कोई और चुनाव नहीं लड़ेगा, जिस पर सभी लोग राजी हैं। अभी तक किसी और ग्रुप ने उनके खिलाफ प्रत्याशी उतारने की बात नहीं कही है।

एक सूमह के सदस्य ने कहा, "रोहन जेटली मंगलवार को अपनी टीम का ऐलान करेंगे और बुधवार को अपना नामांकन भरेंगे। हमारे ग्रुप ने उन्हें अपना समर्थन दिया है। जिम्मेदारी उनकी होगी। हम चाहते हैं कि वह डीडीसीए की सफाई करें और इसे एक अच्छी जगह बनाएं। हमारे ग्रुप और बाकी के समूहों ने उनसे कई बार बात की है। रविवार को भी रोहन जेटली ने 30 लोगों के समूह से मुलाकात की।"

डीडीसीए के चुनाव छह पदों के लिए होंगे जिसमें अध्यक्ष के अलावा कोषाध्यक्ष और चार निदेशक हैं।

रजत शर्मा के इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष पद खाली पड़ा है।

क्रिकेट प्रशासन के नए नियम आने के बाद नए कोषाध्यक्ष का चुनाव होना है। सूत्रों की मानें तो पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभी के करीबी इस पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं।

सूत्रों ने कहा, "कोषाध्यक्ष पद के लिए हमारे एक प्रत्याशी की योग्यता को लेकर सवाल है। अगर वो शख्स अयोग्य घोषित होता है तो गंभीर के बेहद करीबी रिश्तेदार चुनाव लड़ सकते हैं।"
 

Advertisement

Advertisement