Advertisement

एकदिवसीय क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं रोहित : सौरव गांगुली

कोलकाता, 12 जनवरी (Cricketnmore) : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पर्थ में शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि वह सीमित ओवरों के शानदार बल्लेबाज हैं। रोहित ने पर्थ में हुए

Advertisement
सौरव गांगुली इमेज
सौरव गांगुली इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 12, 2016 • 09:10 PM

कोलकाता, 12 जनवरी (Cricketnmore): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पर्थ में शानदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि वह सीमित ओवरों के शानदार बल्लेबाज हैं। रोहित ने पर्थ में हुए पहले एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत भारत, आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने में कामयाब हुआ। भारत हालांकि यह मैच हार गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 12, 2016 • 09:10 PM

गांगुली ने मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) के समारोह में कहा, "मैंने रोहित की पारी देखी, वह काफी शानदार खेले। वह एकदिवसीय के शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने ऐसी पारी टेस्ट में क्यों नहीं खेली।"

Trending

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि भारत 309 का स्कोर बनाकर जीत जाएगा। मुझे पता है कि वह लोग मैच ना जीत पाने से निराश होंगे।"

इस मैच में पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरेंदर सरन ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

गांगुली ने सरन के बार में कहा, "भारत को ऐसे युवा तेज गेंदबाजों की जरूरत है। उनमें काफी प्रतिभा है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement