Advertisement

रोहित और मैं सचिन-गांगुली की सफलता की बराबरी करेंगे : धवन

कोलकाता, 21 फरवरी (Cricketnmore) : भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को कहा कि उनके तथा रोहित शर्मा में न सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सफल सलामी जोड़ी की सफलता की बराबरी करने की क्षमता है

Advertisement
रोहित और मैं सचिन-गांगुली की सफलता की बराबरी करेंगे
रोहित और मैं सचिन-गांगुली की सफलता की बराबरी करेंगे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 21, 2016 • 09:12 PM

कोलकाता, 21 फरवरी (Cricketnmore): भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को कहा कि उनके तथा रोहित शर्मा में न सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सफल सलामी जोड़ी की सफलता की बराबरी करने की क्षमता है बल्कि वे इस दिग्गज जोड़ी के रिकार्ड को तोड़ने की भी क्षमता रखते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 21, 2016 • 09:12 PM

धवन ने रविवार को कहा, "मैं तथा रोहित काफी समय से पारी की शुरूआत कर रहे हैं। हम एक दूसरे की आदत को जानते हैं और यह बखूबी जानते हैं कि दूसरा क्या सोच रहा है। सचिन और सौरव ने काफी लम्बे समय तक भारत के लिए पारी की शुरुआत की है। हम दोनों धीरे-धीरे वहां पहुंच रहे हैं। एक दिन ऐसा भी आएगा, जब हम सचिन और सौरव के रिकार्ड को तोड़ देंगे। यह हमारे साथ-साथ टीम के लिए भी फायदेमंद होगा।"

Trending

कुछ दिन पहले रोहित ने भी कहा था कि वह शिखर के साथ मिलकर सचिन और सौरव की सलामी जोडडी की सफलताओं को पीछे छोड़ना चाहते हैं।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement