Advertisement

हिटमैन रोहित शर्मा ने 2012 में कैसे धमाकेदार वापसी की,इरफान पठान ने बताया

मुंबई, 28 जून | भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने ढुलमुल रवैये के लिए जाने जाते थे लेकिन उनके पूर्व साथी इरफान पठान ने कहा है कि रोहित में प्रतिभा के अलावा स्टाइलिश ओपनर के

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 28, 2020 • 06:22 PM

मुंबई, 28 जून | भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने ढुलमुल रवैये के लिए जाने जाते थे लेकिन उनके पूर्व साथी इरफान पठान ने कहा है कि रोहित में प्रतिभा के अलावा स्टाइलिश ओपनर के गुण मौजूद हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 28, 2020 • 06:22 PM

स्टार स्पोटर्स के शो पर इरफान ने बताया कि रोहित ने अपने आचरण से उलट शुरुआती दिनों में किस तरह से मेहनत की।

Trending

उन्होंने कहा, "जब लोग ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जिसके पास काफी समय होता है और उसकी प्रवृति रोहित की तुलना में आराम वाली होती है तो लोग उसे गलत समझते हैं। तब लोग कहते हैं कि उसे मेहनत करने की जरूरत है। यही बात वसीम जाफर के बारे में कही जाती है। जब वह रन लेते थे तो लगता था कि वह आराम से भाग रहे हैं। जब वो बल्लेबाजी करते थे तो लगता था कि उनके पास काफी समय है और हम सोचते थे कि वह मेहनत क्यों नहीं कर रहे हैं लेकिन असल में वो मेहनत कर रहे थे।"

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "रोहित के साथ भी यही है। बाहर से हमें लगता है कि उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। आप जब भी रोहित से बात करते हो तो वह समझदारी वाली बातें करते हैं। वह हमेशा कड़ी मेहनत करने की बात करते हैं, वह हमेशा टीम को पहले रखने की बात करते हैं। इसलिए आपने कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस के परिणाम देखे। उन्हें विश्व कप न खेलने का पछतावा रहा और फिर उन्होंने 2012 के बाद से मजबूत मानसिकता के दम पर वापसी की।"
 

Advertisement

Advertisement