20 अक्टूबर। रांची टेस्ट में रोहित शर्मा ने हिट मैन का असली रूप दिखाया और अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर पहला दोहरा शतक भी जमाने का कमाल कर दिखाया है।
Rohit Sharma is the first Indian batsman to complete double-century with a six in Test history. #IndvSA
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 20, 2019
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छक्का जमाकर दोहरा शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गौरतलब है कि लंच से पहले रोहित शर्मा 199 रनों पर नाबाद थे। ऐसे में जब लंच के बाद मैच शुरू हुआ तो रोहित ने पहला ओवर मेडन खेला।
वहीं अगला ओवर जडेजा ने भी मेडन खेला जिसके बाद तीसरे ओवर में रोहित ने कागिसो रबाडा की गेंद पर छक्का जमाकर दोहरा शतक पूरा करने का कमाल कर दिखाया। रोहित शर्मा के दोहरे शतक को देखकर भारतीय टीम में मौजूद कोहली खड़े होकर रोहित के दोहरे शतक का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।