ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने वापसी की लेकिन वो बल्ले से फ्लॉप रहे। हालांकि, इसके बावजूद वो सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में रोहित एक फैन को गुलाब देकर प्रपोज़ करते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो विशाखापट्टनम हवाई अड्डे का है, जैसे ही रोहित हवाईअड्डे पर उतरे, फैंस उन्हें देखने के लिए वहां एकत्रित हो गए।
इन फैंस में से ही एक फैन रोहित के साथ सेल्फी लेने के लिए अपना फोन तैयार किए खड़ा था। रोहित ने भी ये देखा कि फैन उन्हें कैप्चर कर रहा है और तभी उन्होंने मज़े लेते हुए इस फैन को गुलाब देते हुए कह दिया कि क्या वो उससे शादी कर सकते हैं। रोहित का ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम इस मुकाबले में मुसीबत में नजर आ रही है। इस मैच में ईशान किशन की जगह कप्तान रोहित की टीम में वापसी हुई जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में जगह दी गई। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मिचेल स्टार्क ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारत को शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेल दिया।
Rohit Sharma is an amazing character - what a guy! pic.twitter.com/YZzPmAKGpk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2023