Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'क्या मुझसे शादी करोगे?' रोहित शर्मा ने फैन को गुलाब देकर किया प्रपोज़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में रोहित एक फैन को गुलाब देकर प्रपोज़ करते दिख रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'क्या मुझसे शादी करोगे?' रोहित शर्मा ने फैन को गुलाब देकर किया प्रपोज़
Cricket Image for VIDEO: 'क्या मुझसे शादी करोगे?' रोहित शर्मा ने फैन को गुलाब देकर किया प्रपोज़ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 19, 2023 • 03:42 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने वापसी की लेकिन वो बल्ले से फ्लॉप रहे। हालांकि, इसके बावजूद वो सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में रोहित एक फैन को गुलाब देकर प्रपोज़ करते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो विशाखापट्टनम हवाई अड्डे का है, जैसे ही रोहित हवाईअड्डे पर उतरे, फैंस उन्हें देखने के लिए वहां एकत्रित हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 19, 2023 • 03:42 PM

इन फैंस में से ही एक फैन रोहित के साथ सेल्फी लेने के लिए अपना फोन तैयार किए खड़ा था। रोहित ने भी ये देखा कि फैन उन्हें कैप्चर कर रहा है और तभी उन्होंने मज़े लेते हुए इस फैन को गुलाब देते हुए कह दिया कि क्या वो उससे शादी कर सकते हैं। रोहित का ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Trending

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम इस मुकाबले में मुसीबत में नजर आ रही है। इस मैच में ईशान किशन की जगह कप्तान रोहित की टीम में वापसी हुई जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में जगह दी गई। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मिचेल स्टार्क ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारत को शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेल दिया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

भारत ने 20 ओवर से भी कम समय में छह विकेट गंवा दिए हैं। यहां तक कि पावरप्ले के अंदर ही भारत ने अपनी आधी टीम गंवा दी। ताजा समाचार लिखे जाने तक मिचेल स्टार्क ने सात ओवर में चार विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा (13), शुभमन गिल (0), सूर्यकुमार यादव (0) और केएल राहुल (9) को आउट करके भारत को बड़े झटके दिए। जबकि दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे नाथन एलिस को विराट कोहली की बेशकीमती विकेट मिली। इसके बाद एलिस ने अपना फॉर्म जारी रखा और रविंद्र जडेजा को भी वापस भेजा।

Advertisement

Advertisement